तलवाड़ा के हरि राम स्कूल में नशे पर प्रहार

By: May 4th, 2017 12:02 am

तलवाड़ा — आज का युवा जीवन की वास्तविकताओं से बेखबर हो, अनजान रास्तों की भूलभुलैया में भटक कर रह गया है। मात्र क्षणिक आनंद के लिए नशे के भंवरजाल में फंसकर अपने संपूर्ण जीवन को विनाश की ओर धकेल रहा है। उपरोक्त शब्द प्रिंसीपल सतविंदर मेहता ने नशे से बचाव हेतु आयोजित जागरूकता कैंप में व्यक्त किए। यह कैंप बुधवार को सोसायटी फॉर सर्विस टू वालंटरी एजेंसिज पंजाब (सोसवा) के सहयोग से स्वयंसेवी संगठन शबनम यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा डा. हरि राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दातारपुर में लगाया गया।  इस दौरान स्कूली छात्रों ने भी नशा मुक्ति का संकल्प लिया। इस मौके पर पर करवाई गई भाषण (डेक्लामेशन) प्रतियोगिता में अंकिता ने पहला, अमित कुमार ने दूसरे व नीरू ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में राम सिंह, योगेश्वर कुमार व  लवनीश  मिन्हास शामिल थे। इस अवसर पर विक्रांत, शेलिंदर सिंह, कुसुम मेहता, सुरिंदर सिंह, रेनु व योगराज आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App