तलाई नाम की ही सीएचसी, एक डाक्टर क्या करे

By: May 8th, 2017 12:10 am

newsशाहतलाई —  नगर पंचायत तलाई में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से यहां उपचार करवाने आने वाले मरीजों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा तो बढ़ा, लेकिन सुविधाओं के आभाव के चलते लोगों के लिए सफेद हाथी के समान ही बना हुआ है। कहने को तो चार चिकित्सकों के पद हैं, लेकिन तीन पद शुरू से ही रिक्त चल रहे हैं इतना ही नहीं जो एक चिकित्सक है। उससे भी बीएमओ का अतिरिक्त कार्यवार होने से लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। सीएचसी में दो फार्मासिस्ट हैं। एक्स-रे मशीन है, लेकिन चलाने वाला रेडियोग्राफर नहीं है। इस दौरान यहां पर एंबुलेंस है, लेकिन चलाने वाला कोई नहीं। आलम यह है कि डाक्टर बीएमओ की ड्यूटी पर तो फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। नाम तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन चार बजे के बाद यहां पर हमेशा ताला लटका होता है। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव के चलते लोगों को छोटे-मोटे प्राथमिक उपचार के लिए बड़सर अथवा बरठीं, झंडूता व बिलासपुर जाना पड़ता है। अढ़ाई हजार के करीब नगर पंचायत की आबादी के आलावा साथ लगती नध्यार, बड़गाव गलू, कोसरियां, घराण, झवोला, दसलेहड़ा, सनहीरा, जडू कुलज्यार गांव पंचायतों के करीब 25 हजार लोगों की सुविधाओं के लिए बने इस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाबा जी के दरबार में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को भी सेवाएं उपलब्ध करवाता है, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते यह स्वास्थ्य केंद्र अब मात्र कागजों में ही तबदील हो गया है। नघ्यार पंचायत प्रधान सुशील कुमार, उपप्रधान राजेश कुमार, विजय कुमार, बीबीएन कल्याण समिति के प्रवक्ता सुशील कुमार, वर्फी राम, मस्त राम, इर्श्वर दास, चमन लाल ने बताया कि तलाई स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा सरकार ने बढ़ाया तो दिया, लेकिन चिकित्सकों के पद रिक्त होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। इस दौरान यहां पर लोगों को इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों का रुख करने को मजबूर हो गए हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तलाई स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त चल रहे सभी पदों को शीध्र भरें, ताकि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

 विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App