तिंदी-तिंगरट में जांची लोगों की सेहत

By: May 31st, 2017 12:05 am

मनाली – मिशन अस्पातल मनाली ने जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति व चंबा जिले के दूर दराज क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा कैंपों का आयोजन किया है। निःशुल्क चिकित्सा कैंप की शुरुआत मिशन अस्पातल ने 28 मई को लाहुल के मड़ग्रां से शुरू की। स्वास्थ्य शिविरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लाहुल घाटी में 28 मई से शुरु हुआ यह चिकित्सा कैंप चंबा के होते हुए 15 जून को स्पीति में संपन्न होगा। मिशन अस्पातल के सामुदायिक सलाहकार डाक्टर बिशन शाशनी ने बताया कि 28 और 29 को लाहुल के तिंगरट और मंगलवार को तिंदी में कैंप आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा कैंप में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है।  कैंप में अल्ट्रासाउंड खून टेस्ट व आंख की जांच के साथ-साथ हेपेटाइटस और लाइलिसिज बीमारी की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो और तीन जून को चंबा के किलाड़, चार जून को साच और पांच जून को पुर्थी में कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम 6 जून को काजा का रुख करेगी। डाक्टर बिशन ने कहा कि 8 को स्पीति के लोसर, नौ और दस को काजा, 11 को शगनम, 12 को ताबो में स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App