तिलक के छींट सचिवालय के बड़े दफ्तर तक

By: May 30th, 2017 7:35 pm

newsशिमला— उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक रिश्वत मामले के छींटे सचिवालय के बडे़ दफ्तर तक  पहुंचते नजर आ रहे हैं। ऐसा इस मामले में सचिवालय के उक्त बड़े दफ्तर से संबंधित एक शख्स का नाम सामने आने के बाद लग रहा है। रिश्वत मांगें जाने के इस मामले की एफआईआर में बकायदा इस शख्स के नाम का जिक्त्र है। अब इस शख्स के नाम का जिक्त्र क्यों हुआ यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगाए लेकिन इतना तो साफ है कि यह मामला आने वाले दिनों में काफी गरमाने वाला है। यह शख्स जुड़ा तो सचिवालय से है पर बैठता दिल्ली में है। बता दें कि उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक तिलकराज को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई बद्दी स्थित एक फार्मा कंपनी के कंसलटेंट की शिकायत पर की है। शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और ऑडियो व वीडियो रिकॉडिंग के माध्यम से इस मामले का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को 5 लाख रुपये की पहली किश्त सोमवार यानि 29 मई तक देने को कहा था और यह भी कहा था कि यह पैसे दिल्ली में उक्त शख्स को हैंड ओवर करने हैं जो सचिवालय के बडे़ दफ्तर से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि बद्दी स्थित एक फार्मा कंपनी  की कैपिटल सबसिडी के भुगतान को लेकर आरोपी ने पैसे की मांग की थीए जिसमें कंपनी को करीब 50 लाख रुपए मिलने थे। इस बाबत आरोपी संयुक्त निदेशक ने एक निजी व्यक्ति से इस बारे शिकायतकर्ता को बात करने को कहा था। पहले शिकायतकर्ता व उक्त व्यक्ति के बीच इस संबंध में बात होती रही। बाद में आरोपी संयुक्त निदेशक इस मामले में शामिल हुए। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले में जाल बिछाया और ऑडियो व वीडियो रिकाडिंग के माध्यम से मामले का पर्दाफाश किया। सीबीआई को इस मीटिंग के वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड मिलने के बाद ही आरोपी के चंडीगढ़ आवास पर छापेमारी की गई। इस वक्त संयुक्त निदेशक से सीबीआई चंडीगढ स्थित सेक्टरण्30 में पूछताछ चल रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App