तीन करोड़ राशि जारी पर नहीं दिख रहा काम

By: May 18th, 2017 12:01 am

सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण पर सवाल

बिलासपुर —  बिलासपुर में लुहणू मैदान में बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण सवालों के घेरे में है। साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस सिंथेटिक टै्रक के निर्माण के लिए तीन करोड़ की राशि पहली किस्त के रूप जारी भी हो चुकी हैं, लेकिन इस राशि के जारी होने के बावजूद धरातल पर टै्रक का निर्माण कहीं नजर नहीं आ रहा है। करीब डेढ़ वर्ष पहले राशि के जारी होने के बाद अब भारतीय खेल प्राधिकरण के चंडीगढ़ स्थित रीजनल सेंटर ने ट्रैक के निर्माण संबंधी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। गौर हो कि ट्रैक का निर्माण एसीसी कंपनी के माध्यम से किया जाना था। हालांकि शुरुआती दौर में ट्रैक के निर्माण को लेकर कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन राजनीतिक उठापटक के बाद इसे किसी अन्य जिला में शिफ्ट कर दिया गया। अब लंबे समय के बाद केंद्र सरकार की ओर से भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान के लिए साढ़े पांच करोड़ की राशि मंजूर की गई है। दिसंबर, 2015 ट्रैक के निर्माण के लिए तीन करोड़ की राशि पहली किश्त के रूप में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को जारी की जा चुकी है। सेंटर ने इस मामले में साई बिलासपुर के प्रभारी को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें ट्रैक के निर्माण में अब तक हुए काम, खर्च तथा यूटिलाइजेशन की मॉनिटरिंग करके पूरी रिपोर्ट भेजेने के आदेश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेल विभाग ने नोडल अधिकारी को दी गई जानकारी में इस सिंथेटिक ट्रैक के गेट और फेंसिंग पर लगभग 70 लाख रुपए की राशि खर्च होने की बात कही है। खेल विभाग की ओर से बाकी दो करोड़ 30 लाख रुपए की राशि की जानकारी नहीं दी गई है। सूत्र बताते हैं कि खेल विभाग द्वारा जिस गेट के निर्माण की बात कही जा रही है, वह कई साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है, जबकि ट्रैक के निर्माण के लिए साढ़े पांच करोड़ में से तीन करोड़ रुपए की राशि की पहली किस्त अभी डेढ़ वर्ष पहले ही जारी हुई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App