तीन मंदिरों को 24.68 लाख

By: May 5th, 2017 12:05 am

मंडी —  प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिरों के दिन बहुरने लगे हैं। जिला के तीन मंदिरों को जीर्णोद्धार के लिए करीब 24.68 लाख रुपए मिलेंगे। तीन मंदिरों के मरम्मत कार्य के लिए किस्तों में पैसा जारी किया जा रहा है। इसमें से एक मंदिर की मरम्मत के लिए दो किस्तें व दो मंदिरों के लिए कुल योग की एक-एक किस्त भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से जारी की गई है। इसके साथ ही जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के पास मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिएत तीन और मंदिर समितियों ने अपलाई किया है। इन मामलों पर विभागीय औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। हालांकि जिन भी मंदिरों की मरम्मत के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है उन्हें दूसरे किसी काम या नवनिर्माण पर खर्च नहीं किया जा सकता है। तय काम के लिए जारी हुआ पैसा अगर कहीं और खर्चा तो विभाग ऐसी मंदिर समितियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। इसके अलावा तीन नए आवेदन जो विभाग के पास आए हैं उन्में नरसिंह देव मंदिर सुंदरनगर, श्री धड़यास मंदिर पांगणा व श्री नाग चवासी तथा सिद्ध बाबा मंदिर महोग (करसोग) शामिल हैं। इन मामलों पर औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं हैं। इसके बाद मंदिरों के आवेदन निदेशालय को भेजे जाएंगे। इसके बाद मंदिरों को पैसा जारी किया जाएगा। श्री देव महासू मंदिर, बलींडी, सरेच करसोग को पहली किस्त-4.47 लाख, दूसरी किस्त-7.45 लाख, देव गिह नाग मंदिर, सरही, पांगणा करसोग पहली किस्त- 6.30, दूसरी किस्त- 1.89 व श्री नाग कजौणी मंदिर, केलोधार, करसोग को पहली किस्त- 3.47 लाख, दूसरी किस्त-1.4 लाख दी जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App