तीन साल में 15 हजार को रोजगार

By: May 24th, 2017 12:15 am

केंद्र की योजना प्रदेश में लागू, निजी कंपनियां ट्रेनिंग के साथ युवाओं को देंगी नौकरी

newsशिमला —  हिमाचल प्रदेश के 15 हजार युवाओं को अगले तीन साल में रोजगार से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में यहां ग्रामीण क्षेत्रों के 5400 लड़के व लड़कियों को रोजगार प्राप्त होगा। इन लोगों को न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें पूरी तरह से कुशल बनाया जाएगा। निजी क्षेत्र की कंपनियां इनको काम सिखाएंगी और अपने यहां पर रोजगार भी देंगी। केंद्र सरकार की इस दिशा में एक बड़ी योजना है, जिसे हिमाचल प्रदेश में लागू कर दिया गया है। प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना को लागू कर दिया है। इसके तहत प्रदेश में सात निजी कंपनियों को चयनित किया गया है, जो केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई शर्तों के अनुसार यहां पर युवाओं को कुशल बनाएंगी। ये कंपनियां अपने यहां पर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी और रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। इनमें प्रदेश में स्थापित कुछ उद्योग भी हैं, जो योजना को कारगर बनाने में अपना सहयोग देंगे। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग कंपनियों के चयन का काम कर रहा है, जिनसे बातचीत जारी है। जल्द ही कई अन्य कंपनियां भी इसमें सहयोग करेंगी। पहाड़ी राज्य में केंद्र सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा लाभ मिल सकता है। तीन साल में 15000 युवक व युवतियों को कुशल बनाने के साथ रोजगार दिलाया जाएगा।

प्रदेश के सात जिलों में स्कीम पर काम

शुरुआत में सात जिलों में इस योजना को लागू किया जा रहा है, जिसके बाद शेष पांच जिलों में भी यह योजना लागू होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार हैं, जिनके पास खेतीबाड़ी का भी सहारा नहीं रहा है। ऐसे में निजी क्षेत्र में युवाओं को कुशल बनाने के साथ रोजगार के अवसर दिलाने के लिए यह योजना है। चयनित किए गए जिलों में ये कंपनियां अपने प्रतिनिधियों को भेजकर युवाओं के कौशल को जानेंगी। लाभार्थी को चुनने के लिए योजना के तहत कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिन पर वे अमल करेंगे। इसके बाद वे अपनी कंपनियों में या अन्य उद्योगों में युवाओं को रोजगार देंगे। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में इन कंपनियों द्वारा दस्तक दी जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App