तीसरी आंख के पहरे में होंगे ड्राइविंग टेस्ट

By: May 21st, 2017 12:07 am

newsभरमौर – जनजातीय उपमंडल भरमौर में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदनकर्ता को अपनी निपुणता को सही मायने में प्रमाण देना होगा। ड्राइविंग में की गई एक हल्की सी चूक को भी अब आसानी से पकड़ लिया जाएगा। उपमंडल मुख्यालय भरमौर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में आयोजित होने वाले टेस्ट की वीडियोग्राफी होगी, जिसकी पहल शनिवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हो गई है। अलबता लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए उपमंडलीय प्रशासन का यह एक अहम कदम है। जानकारी के अनुसार शनिवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का टेस्ट हुआ। इसमें 33 हलके व दोपहिया वाहन के लाइसेंस आवेदनकर्ताओं ने टेस्ट दिया। उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित पट्टी में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान एडीएम भरमौर विनय धीमान टीम सहित मौके पर तैनात रहे और उनकी अगवाई में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। उधर, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए भरमौर में की गई यह पहल बेहतरीन साबित होगी। प्रशासन का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह प्रावधान है कि टेस्ट की प्रक्रिया वीडियोग्राफी की जाए। लिहाजा इसी के तहत यहां पर वीडियो कैमरे की मौजूदगी में प्रक्रिया संपन्न हुई है। एडीएम भरमौर विनय धीमान ने कहा कि पहली मर्तबा ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। उन्होंने कहा कि निपुण व्यक्ति ही ड्राइविंग लाइसेंस का हकदार हो, इसके मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App