तेंदुए के जोड़े ने मार डालीं 19 बकरियां

By: May 1st, 2017 12:15 am

newsnewsपांवटा साहिब  – पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र की शावगा पंचायत में तेंदुए के जोड़े ने आतंक मचाया हुआ है। शनिवार रात को तेंदुए ने पंचायत के डाबरा उपगांव के  एक परिवार को लाखों रुपए का पशुधन का नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक डाबरा निवासी सूरत सिंह चौहान की 19 बकरियां तेंदुए के जोड़े ने मार डालीं। इनमें से दस बकरे और तीन बकरियां तो मरी हुई रास्तों में मिल गई हैं, लेकिन छह बकरियों का कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पंचायत प्रधान और पटवारी दुगाना मौके पर पहुंचे और नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए तहसीलदार कमरऊ को भेजी जा रहा है। सूरत सिंह चौहान छितली गांव के पास के उपगांव डाबरा में रहते हैं। शनिवार को छितली गांव में विवाह समारोह था, जिसमें शिरकत करने के लिए सूरत सिंह परिवार समेत पहुंचे थे। इस दौरान रात करीब 12 बजे तेंदुए के जोड़े ने बकरियों के बाड़े पर हमला बोल दिया। इस दौरान तीन बकरियों को तो तेंदुआें ने बाड़े में ही मार डाला, जबकि बाकी बकरियां जो डर के मारे भाग गईं, उन्हें रास्ते में शिकार बनाया। सुबह जब पीडि़त सूरत सिंह वापस लौटे तो बाड़े में तीन बकरियों को मरी पाया। बाकी की बकरियों की तलाश की गई तो कुछ आगे थोड़ी दूर पर रास्ते में मरी पाई गईं। सभी के गले पर गहरे जख्म थे। काफी ढूंढने के बाद भी छह बकरियों का कोई पता नहीं चल पाया।

लोगों में फैली दहशत

घटना में पीडि़त सूरत सिंह को करीब डेढ़ से दो लाख रुपए तक के पशुधन का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों रामभज कपूर और चतर सिंह कपूर आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेंदुए का एक जोड़ा घूम रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है। वन विभाग को इस बारे में कार्रवाई कर इन्हें पकड़ना चाहिए। पंचायत प्रधान शावगा रामलाल कपूर ने बताया कि उन्होंने पटवारी से नुकसान की रिपोर्ट बनवा ली है। पटवारी दुगाना सुंदर सिंह ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बना दी है, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार कमरऊ को सौंपा जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App