थुनाग की कोठी में खुदाई पर हंगामा

By: May 21st, 2017 12:20 am

newsथुनाग— पिछले कई हफ्तों से थुनाग के कोठी नामक जगह पर जमीन में खजाने और नरबलि की अफवाहों के पूरी तरह से शांत होने से पहले ही शनिवार को कोठी में फिर से हंगामा हो गया। भूमि मालिक द्वारा शनिवार को फिर से भूमि की खुदाई करने पर लोग भड़क गए और ग्रामीणों ने एसडीएम व पुलिस के सामने भूमि मालिक को थप्पड़ जड़ दिए। लोगों का आरोप था कि भूमि मालिक ने इस मामले में महिलाओं को देख लेने की धमकी दी है और उसकी वजह से क्षेत्र बदनाम हो रहा है। लोगों का यह भी कहना था कि अगर मामला नरबलि-खजाने का नहीं है तो उक्त लड़की का पिता आज फिर मौके पर क्या कर रहा है। बता दें कि इस मामले में शुक्रवार नाबालिग लड़की व उसकी मां ने सामने आकर प्रशासन के सामने नरबलि की सारी बातों को निराधार बताते हुए नकार दिया था। इसके बाद इन अफवाहों को विराम लग गया था, लेकिन शनिवार कोठी में फिर से हंगामा हो गया। शनिवार को उक्त भूमि के मालिक ने फिर से कुछ मजदूरों को बुला कर जमीन की खुदाई शुरू कर करवा दी, जिसकी खबर ग्रामीणों को मिली और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर खुदाई का काम बंद करवा दिया और हंगामा कर दिया। वहीं इस हंगामे के बाद बिगड़ते माहौल को देखकर  एसडीएम जंजैहली व पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अश्वनी कुमार ने लोगों को बड़ी मुश्किल से शांत करवाया, लेकिन तब लोग काफी भड़क चुके थे। इसके बाद प्रशासन ने मौके पर लोगों के बयान भी लिए। लोगों के आरोप थे कि जिस तरह से भूमि की खुदाई की जा रही है, उसका तरीका भी सही नहीं है। पिल्लर के नाम पर सुरंग की तरह जमीन को खोदा जा रहा है। उधर, रात 10 बजे तक कोठी में हंगामा होता रहा। एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए मजदूरों, लड़की के पिता को जंजैहली ले जाया जा

रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App