ददाहू कस्बे में खस्ताहाल बस अड्डा

By: May 19th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —  लगभग 200 वर्षों का स्थापित व्यापारिक केंद्र का इतिहास समेटे रेणुकाजी विधानसभा का प्रवेश द्वार और 25 पंचायतों का केंद्र बिंदू ददाहू विकास के लिए जद्दोजहद कर रहा है। रियासतकालीन शिक्षण संस्थान स्कूल स्तर से कालेज होने की राह देख रहे हैं, जबकि प्रशासनिक संस्थान में बीडीओ कार्यालय की मांग प्रमुख तौर पर उठाई जा रही है। यूं तो कस्बा में दर्जनों जरूरी मांगों के अंबार लग गए हैं, क्योंकि कस्बा में कई वर्षों तक विकास योजना का खाका ही तैयार नहीं हो पाया। वहीं अब जबकि ददाहू 25 पंचायतों का सीधा केंद्र बिंदू बनकर राजनैतिक तौर पर भी उभरा है तो यहां का विकास लाजिमी भी है। तेजी से फैल रहे कस्बा में मात्र एक खस्ताहाल बस अड्डे की बात हो या यहां के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था को लागू करना दोनों ही मुद्दे घोषणा के बावजूद चार वर्षों में सिरे नहीं चढ़ पाए हैं। ददाहू की पंचायत और सीनियर सिटीजन फोरम की मानें तो उनके डिमांड चार्टर में ददाहू के विकास की रूप रेखा तैयार कर प्रस्तुत की गई थी, मगर उन मांगों पर गौर ही नहीं फरमाया गया। लिहाजा कस्बा विकास के मायने में अभी भी कहीं पीछे है। ददाहू में लगातार आईपीएच डिविजन, जूनियर सबकोर्ट, बाजार सौंदर्यीकरण की दृष्टि से इंटरलॉक टाईल्स इत्यादि मांगें की जा रही हैं, मगर अब केवल सरकार का छह माह से भी कम का कार्यकाल रह गया है तथा ददाहू को खोई हुई तहसील को दोबारा उपतहसील से तहसील का दर्जा देकर ही वर्तमान सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। 32 वर्षों के बाद मिली तहसील में इतने ही वर्षों विकास में पीछे रहने का भी दंश कस्बा ने झेला है। ददाहू के विकास में आसपास की पंचायतों का भी कम ही योगदान रहता है, जबकि लोकल में 90 फीसदी लोग अपने तक सीमित सोच के कारण कस्बे के विकास के लिए आगे नहीं आते। लिहाजा जनप्रतिनिधि भी आंख मूंदकर कस्बा से आगे बढ़ जाते हैं। हैरत की बात तब सामने आती है जब जननायकों से कस्बा के विकास के सवाल किए जाते हैं तथा खुलासा होता है कि कस्बा और संबंधित पंचायतों से केंद्र बिंदू स्थान के लिए कभी प्रस्ताव भी किसी प्रोजेक्ट और संस्थान के लिए नहीं जाते हैं। लिहाजा विकास न होने का केवल जुबानी जमा खर्च किया जाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App