दधोल पंचायत में पानी का संकट

By: May 15th, 2017 12:05 am

लोग झेल रहे दिक्कतें, टैंकरों से मंगवा रहे पानी

घुमारवीं —  दधोल पंचायत में पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। नलों से पानी की बूंद न टपकने से पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हैंडपंप से पानी का गुजारा न होने के कारण लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों का सारा दिन पानी लाने में ही व्यतीत हो रहा है। इससे जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है। लोगों ने आईपीएच विभाग से पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। पंचायत के सुभाष कुमार, अनिल, जय लाल, ओम प्रकाश  व राकेश शर्मा आदि ने बताया कि गांवों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोग हैंडपंप पर आश्रित हैं। लोगों को पशुओं को पानी पिलाने के लिए टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अभी गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू किया। पानी के लिए हालात बद से बदतर हो रहे हैं, जिससे लोगों में संबंधित विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। उधर, आईपीएच के जेई राजेश शर्मा ने बताया कि लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। दधोल कलां में पानी की पाइपें टूटी होने के कारण यह दिक्कत आई थी। लोगों को पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

भरेड़ी तीन दिन से प्यासा

भोरंज —  उपमंडल भोरंज के भरेड़ी कस्बे में पिछले तीन दिन से नलों में पानी नहीं आया है। इससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत में ही उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आगामी दो माह में तो गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाती है तो ऐसे में क्या होगा। पेयजल के लिए लोगों को प्राकृतिक स्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। हालांकि पिछले दिनों इंद्रदेव मेहरबान रहे, लेकिनलोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।  लोगों का मानना है कि दो दिन बाद पानी आता है और वे भी मात्र दो से तीन मटके। आए दिन मेवा लगवालती परियोजना में कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो जाती है। इससे पेयजल आपूर्ति ठप हो जाती है। आईपीएव एसडीओ भोरंज अजय कुमार का कहना है कि शीघ्र की पानी की आपूर्ति की जाएगी। मेवा लगवालती पेयजल योजना में तकनीकी खराबी आने से पानी नहीं आ रहा है। शीघ्र ही समस्या दूर हो जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App