दफन होने की कगार पर 200 साल पुराना पोखर

By: May 8th, 2017 12:08 am

newsदौलतपुर चौक —  नगर पंचायत दौलतपुर चौक के कूहा देवी में स्थित 200 वर्ष पुरानी पुखर (तालाब) का अस्तित्व अनदेखी के चलते आज खतरे में है। 200 वर्ष बनी इस पोखर के किनारे डंगे न होने से इसमें मिट्टी भर रही है, जिससे इसमें पानी की क्षमता कम हो रही है। साथ ही मछलियों के जीवन पर भी संकट मंडराने लगा है। पांच पीपल के पेड़ों एवं एक वट वृक्ष से घिरे हुए इस पुखर में हजारों की तादाद में मछलियां हैं। जब उक्त मछलियां अठखेलियां करती हैं, तो सहसा ही आकर्षण का केंद्र बनती हैं और हर कोई इस मनोरम दृश्य अपनी यादों में संजो लेना चाहता है। इससे भी विशेष बात यह है कि इन मछलियों के शिकार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है और माता कूहा देवी के चरणों में स्थित इस तालाब (पुखर) में धार्मिक आस्था के चलते शिकार का कोई हौसला भी नहीं करता। विदित रहे कि अपर दौलतपुर चौक के निवासी पेयजल स्कीम न होने के कारण 1990 तक इसी पुखर का पानी पिया करते थे। यही वजह से कि इस पुखर कि अनदेखी से पर्यावरण प्रेमी एवं स्थानीय निवासी परेशान है, जहां गांवों में प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के नाम पर सूखे तालाबों पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, परंतु इस ऐतिहासिक एवं आस्था के केंद्र पुखर बचाने के प्रयास न होने से सवाल खड़े हो रहे हंै। स्थानीय ग्रामीणों में पंडित बलराम सहाय, अशोक कुमार, राकेश कुमार, धर्मजीत, राजीव कुमार, शेर सिंह, रणदीप सिंह, रेखा रानी, अनिता देवी व शीला देवी आदि ने बताया कि दिन प्रतिदिन पुखर के बिगड़ते हालात एवं उसके अस्तित्व पर मंडराते खतरे से आमजनमानस परेशान है। प्रशासन इस बाबत कोई कारगर कदम नही उठा रहा, जिससे लोगों की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुखर के आधे से अधिक हिस्से पर डंगे न हो से साथ लगती सड़क को खतरा है, साथ ही पुखर को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सैकड़ों मछलियां मर भी चुकी हैं। नपं चेयरपर्सन बबिता रानी एवं वाइस चेयरमैन पवन चौधरी ने बताया कि पुखर को बचाने हेतु इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है और शीघ्र करवाई होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App