दस हजार अमरीकियों को जॉब देगी इन्फोसिस

By: May 3rd, 2017 12:06 am

सीईओ विशाल सिक्का बोले, इंडियाना में चार नए टेक सेंटर खोलेगी कंपनी

NEWSनई दिल्ली— एच1बी वीजा को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रुख को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की भारत की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस ने अगले दो साल में अमरीका में चार प्रौद्योगिकी एवं नवाचार केंद्र शुरू करने और 10000 अमरीकी नागरिकों की नियुक्त करने की योजना बनाई है। इन्फोसिस ने बताया कि कंपनी अगस्त में इंडियाना प्रांत में एक प्रौद्योगिकी केंद्र खोल रही और इसके बाद अगले दो साल में तीन और नए केंद्र खोले जाएंगे। इंडियाना के केंद्र से 2021 तक दो हजार अमरीकी नागरिकों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कहा कि उनकी कंपनी की योजना आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्र में अमरीकी नागरिकों की भर्ती करने की है। अगर इस पूरे मसले को अमरीका के दृष्टिकोण से देखा जाए, जो अमरीकी नागरिकों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे, जो अच्छी बात है। इन्फोसिस ने इस साल के लिए गत माह मात्र एक हजार एच1बी वीजा के लिए आवेदन किया, जबकि पिछले साल उसने 6500 और वर्ष 2015 में 9000 वीजा आवेदन किए थे। एच1बी वीजा के लिए हर साल सबसे अधिक आवेदन भारतीय आईटी कंपनियों के होते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App