दाड़लाघाट में खोला जाए डिग्री कालेज

By: May 5th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट  —  ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के  लोगों का प्रतिनिधिमंडल पंचायत समिति के  उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर व ब्लाक कांग्रेस अर्की के मीडिया प्रभारी अनिल गुप्ता की अध्यक्षता  में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से घणाहट्टी में मिला, जिसमें दाड़लाघाट में डिग्री कालेज खोलने की मांग रखी। उन्हें बताया कि इस कालेज को बनाने हेतु जमीन का भी चयन उपमंडलाधिकारी अर्की के नेतृत्व में कर लिया ह्ै व उस जमीन को जाने वाली सड़क के लिए स्थानीय लोगों ने अपना अनापत्ति पत्र भी दे दिया है, जिसे वीरभद्र ने सहानुभूतिपूर्वक सुना व कहा कि इस बारे विचार किया जाएगा। इसी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने दाड़लाघाट ईएसआई स्वास्थ्य केंद्र में खाली चल रहे डाक्टर के पदों को भरने की मांग भी रखी और उन्हें बताया कि यहां पर दो-दो कारखाने व भारी ट्रैफि क  होने के कारण कोई न कोई हादसे होते रहते है, जिस कारण यहां डाक्टर का होना जरूरी है। इस बारे उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां पर डाक्टर भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता, हेतराम ठाकुर, सेवादल के संगठक सुरेंद्र वर्मा, रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हीरा लाल, पंचायत कांग्रेस दाड़लाघाट के उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, प्रेम शर्मा, हरि सिंह, मेहर सिंह, जोगिंद्र ठाकुर, कर्म चंद, मिल्क फेडरेशन के निदेशक ठाकुर गोविंद पंचूडू, प्रकाश चंद, दीपक गजपति ग्राम पंचायत  पारनू के प्रधान विद्यासागर, वेद  ठाकुर प्रधान कश्लोग, पवन ठाकुर बीडीसी चंडी, मस्तराम भाटिया, जय शर्मा उपप्रधान चंडी, हरीश बीडीसी सन्याड़ी मोड़, नरेंद्र सिंह चौधरी, रमेश ठाकुर शामिल थे।

मारपीट की 

दाड़लाघाट – पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक व्यक्ति ने मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में दीपक शर्मा सपुत्र श्री नंदलाल शर्मा गांव सेवड़ा चंडी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह गाड़ी नंबर सीएच 04जे-0181 में शिमला से अपने घर सेवड़ा चंडी को जा  रहा था तो रास्ते में नंदू जो गांव बानली का रहने वाला है, उसने मेरी गाड़ी को चंडी से दो किलोमीटर पीछे रोका और मेरे साथ मारपीट की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App