दिव्यांगों को तीन वर्षीय डिप्लोमा

By: May 23rd, 2017 12:01 am

बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में दो को होगी काउंसिलिंग

सुंदरनगर —  राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा में 25 सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए काउंसिलिंग दो जून को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर सभागार में रखी गई है। राजकीय बहुतकनीकी सुंदरनगर के प्रधानाचार्य ई. आरके शर्मा ने बताया कि इसमें प्रवेश लेने के लिए दिव्यांग उम्मीदवारों की शारीरिक रूप से स्थायी अक्षमता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा सीटों को भरने के लिए प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी, जो दसवीं परीक्षा 2017 में पास होंगे। अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो बिना पैट परीक्षा वाले शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवार, जिन्होंने दसवीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत (45 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए) से अधिक अंक प्राप्त किए होंगे, वे भी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इस स्कीम के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले सभी योग्य उम्मीदवार सरकारी पोलीटेक्नीक सत्र 2017-18 में प्रवेश लेने के लिए प्रोस्पेक्टस में दर्शाए गए मूल दस्तावेजों एवं आवश्यक शुल्क सहित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में दो जून को प्रातः 10 बजे काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। प्रोस्पेक्टस की प्रतिलिपि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड अथवा निदेशालय तकनीकी शिक्षा की बेवसाइट से डाइनलोड कर सकते हैं। प्रवेश मिलने पर विद्यार्थी को उसी समय फीस संस्थान में जमा करवानी होगी, अन्यथा सीट आबंटित नहीं की जाएगी। जिन बच्चों को तीन वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश मिलेगा, उन्हें प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति 250 रुपए प्रतिमाह, बोर्डिंग भत्ता 1000 रुपए प्रतिमाह, वर्दी एवं किताबों के लिए 3000 रुपए सालाना नियमानुसार दिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App