दिहाड़ी को तरसे मनरेगा के मजदूर

By: May 31st, 2017 12:05 am

नाहन— जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बढाना में मनरेगा के मजदूरों को पिछले नौ महीने से मनरेगा की दिहाड़ी का भुगतान न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में स्थानीय लोगों व मनरेगा मजदूरों ने उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया के कार्यालय का दरबाजा खटखटाया है। उपायुक्त को सौंपी गई शिकायत में ग्राम पंचायत बढाना के लोगों ने कहा कि नौ महीने से बढाना में मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले में जनवरी, 2017 में लोकपाल व खंड विकास अधिकारी पांवटा को भी शिकायत की गई थी बावजूद इसके इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। स्थानीय लोगों में शामिल शेर सिंह, मोहन सिंह, भगत सिंह, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत बढाना में झोत से डगरबास तक सड़क के पक्का करने के निर्माण में एक अगस्त, 2016 से सितंबर, 2016 तक काम किया था। इस कार्य की एवज में पंचायत द्वारा स्थानीय लोगों को 250 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी देने की बात कही गई थीं, लेकिन कार्य निर्माण को सितंबर, 2016 में ही अधूरा छोड़कर बंद कर दिया गया था। श्रमिकों ने बताया कि इस बारे में जब प्रधान से जानकारी ली गई तो प्रधान ने बैंक खाता व आधार संख्या ग्राम रोजगार सेवक को देने की बात कही थी बावजूद इसके उनके खातों में केवल 20 हाजिरी का ही भुगतान किया गया। शेष 22 दिन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मनरेगा मजदूरों ने कहा है कि रोजगार गारंटी के जो शेष दिन बचते थे उसकी डिमांड पंचायत द्वारा इंटरनेट पर तो दर्शा दी गई, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं दिया गया न ही उन्हें मस्टररोल का प्रिंटआउट दिया गया। उधर, उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने इस मामले में खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब को तुरंत शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App