दीक्षांत समारोह इस महीने भी नहीं होगा

By: May 10th, 2017 12:15 am

news शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जिस दीक्षांत समारोह को लेकर प्रशासन मार्च-अप्रैल माह में करवाने की तैयारी कर रहा है, वह इस माह में भी नहीं हो पाएगा। विश्वविद्यालय ने इस बार के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर बतौर  मुख्यातिथि आमंत्रित करने का फैसला लिया है, लेकिन विश्वविद्यालय को अभी तक समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री से तिथि नहीं मिल पाई है। इसके चलते दीक्षांत समारोह के लिए कोई तिथि फाइनल नहीं हो पा रही है। गौर हो कि एक ओर जहां केंद्रीय मानव विकास मंत्री से विश्वविद्यालय को समय नहीं मिला है, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी का कार्यकाल इसी माह 24 मई को पूरा होने जा रहा है। इस तरह उनके कार्यकाल में इस वर्ष का दीक्षांत समारोह नहीं हो पाएगा। विश्वविद्यालय कुलपति ने स्वयं मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिल कर दीक्षांत समारोह के लिए आंमत्रित किया है, जिसे उन्‍होंने स्वीकार भी किया है, लेकिन कोई अंतिम तिथि उनकी ओर से विश्वविद्यालय को अभी तक नहीं दी गई है। कुलपति के कार्यकाल में दीक्षांत समारोह मे मुख्यातिथि उपराष्ट्रपति से लेकर चीफ जस्टिस, धर्मगुरु दलाईलामा सहित अन्य हस्तियां आमंत्रित की जा चुकी हैं। हालांकि कुलपति इस बार भी समारोह के लिए  केंद्रीय मानव विकास मंत्री से तिथि मिलने का इंतजार ही कर रहे हैं।

ये हस्तियां बन चुकी हैं समारोह का हिस्सा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, धर्मगुरु दलाईलामा, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे दिग्गज लोग भी दीक्षांत समारोह में शिरकत कर चुके हैं। इसके अलावा नौ नवंबर, 1989 को दीक्षांत समारोह में यूजीसी के चेयरमैन प्रो. यशपाल आए थे। 20 मई, 1992 को तत्कालीन उप राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा पहुंचे थे। 28 जुलाई, 1995 को तत्कालीन लोकसभा स्पीकर शिवराज पाटिल कार्यक्रम में पहुंचे थे। सात मई, 2000 को तत्कालीन एचआरडी मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी विश्वविद्यालय के समारोह में आए थे। 29 मई, 2006 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी। नवंबर, 2007 को तत्कालीन राज्यपाल जस्टिस वीएस कोकजे, आठ नवंबर, 2008 तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, 17 सितंबर, 2009 को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने छात्रों को डिग्री और मेडल प्रदान किए थे। आठ नवंबर, 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यक्रम में शिरकत की। 12 दिसंबर, 2011 को देश के तत्कालीन चीफ इलेक्शन कमिश्नर डा. एसवाई कुरैशी को कार्यक्रम में बुलाया गया था। 24 मई, 2013 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कार्यक्रम में आए थे। 19 मार्च, 2014 को नोबेल पुरस्कार विजेता दलाईलामा ने छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App