दूरबीन विधि से ट्यूमर निकाल बचाई जान

By: May 4th, 2017 12:02 am

अमृतसर — दिमाग में पिच्पूरट्टी ट्यूमर से पीडि़त महिला का आधुनिक दूरबीन विधि से सफल आपरेशन कर आकाशदीप न्यूरो ट्रामा अस्पताल मजीठा रोड के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने मरीज का जीवन बचाया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अस्पताल के विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डा. आशीष कुमार ने बताया कि सुखविंद्र कौर (26) निवासी जवाडकला तरनतारन, जो सिर दर्द, नजर में धुंधलापन, कम रोशनी, चक्कर आने, उल्टियां व मिर्गी के दौरे आदि से पीडि़त थी, को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया। रोगी के जरूरी टेस्ट एमआरआई की जांच में पता चला कि दिमाग के भीतरी हिस्से में लगभग दस गुना दस सेंटीमीटर का ‘पिच्पूरट्टी ट्यूमर’ है, जिसका आपरेशन तुरंत जरूरी था। डा. आशीष ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ अतिआधुनिक दूरबीन विधि से चार घंटे की कठिन जद्दोजहद के अंतर्गत नाक के रास्ते उक्त ट्यूमर को निकालकर रोगी का जीवन बचाया। आपरेशन के 24 घंटे बाद ही मरीज चलने-फिरने लगा। डा. आशीष ने बताया कि लगातार सिर दर्द, उल्टियां, चक्कर आना, मिर्गी के दौरे और नजर में धुंधलापन आदि लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह दिमाग में पनप रहे ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं, जिनका समय पर इलाज करवाकर आपरेशन से बचा जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App