दृष्टिहीनों के लिए तैयार होगी ई-बुक्स

By: May 15th, 2017 12:01 am

नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार की योजना के तहत तैयार कर रहा किताबें

शिमला —  पुस्तकें पढऩे का शौक रखने वाले दृष्टिहीनों के साथ ही संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे दृष्टिबाधित छात्र अब पुस्तकों को आसानी से पढ़ पाएंगे। यह कार्य नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा दृष्टिहीन लोगों के लिए तैयार की जा रही पुस्तकों से संभव हो पाएगा। नेशनल बुक ट्रस्ट दृष्टिहीनों के लिए पुस्तकें तैयार करने की एक विशेष परियोजना पर काम कर रहा है। इसके तहत ब्रेल लिपि के अलावा ई-बुक्स भी तैयार की जा रही है। यह पहला अवसर है कि भारत सरकार के प्रकाशन ने दृष्टिहीन पाठकों को भी अपने एजेंडे में शामिल किया है और उनके लिए पुस्तकें बनाने का काम किया जा रहा है। ट्रस्ट की इस योजना के बारे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन संस्थान इक्डोल में आयोजित एक व्याख्यान में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के अध्यक्ष और  लेखक बलदेव शर्मा ने जानकारी दी। डिजिटल युग में पुस्तकों का महत्त्व विषय पर आयोजित व्याख्यान में बलदेव शर्मा ने बताया कि एनबीटी ने अपनी विशेष परियोजना के अंतर्गत ब्रेल लिपि में चार पुस्तकें और 100 से अधिक पुस्तकें इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में तैयार की हैं। ई-पुस्तकें दृष्टिहीन लोग कम्प्यूटर के जरिए सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि छपे हुए शब्दों का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने आंकड़े देकर बताया कि भारत में टीवी चैनलों और ऑनलाइन पत्रकारिता के जबरदस्त विस्तार के बावजूद पुस्तकों का प्रकाशन पिछले 10 वर्षों में न सिर्फ  बढ़ा है, बल्कि पाठकों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। एनबीटी इसीलिए अत्यंत रियायती दामों पर उच्च स्तरीय पुस्तकें तैयार कर पूरे देश में उपलब्ध करवाती है। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी और इक्डोल के निदेशक प्रो. प्रदीप वैद्य ने बलदेव शर्मा को सम्मानित किया। प्रो. प्रदीप वैद्य ने कहा कि इक्डोल की व्याख्यान माला काफी सफल साबित हो रही है। इस दौरान राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. चमन लाल गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रुचि जगाने में महत्त्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। व्याख्यान में डीन प्लानिंग प्रो. एमएस चौहान, राज्यपाल के सलाहकार प्रो. शशिकांत शर्मा, इक्डोल के शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर और गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App