देख लो हाल ! पुलिस की नाक के नीचे नशा

By: May 23rd, 2017 12:07 am

newsकुल्लू – देखिए यह कैसा अभियान, जहां थाने के बाहर लहरा रही है भांग। थाने के बाहर उगी भांग को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस विभाग भांग को नष्ट करने लिए रुचि नहीं ले रहा है। ऐसा एक भांग पर पुलिस विभाग की अनदेखी और सरकार तथा पुलिस निदेशालय के निर्देशों को दर किनार करने का प्रत्यक्ष उदाहरण भुंतर थाने के गेट के सामने है, जहां भांग लहा रही है। यदि थाने के बाहर ही इस तरह से प्राकृतिक रूप से उगी भांग लहा रही है तो अन्य जगहों का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे पुलिस विभाग के भांग उखाड़ने के दावों पर भी कई प्रश्न चिन्ह खडे़ होते हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस थाने के बाहर अगर नशीले पदार्थों के पौधे उगे हैं तो समाज में इसका क्या संदेश जा रहा है। भले ही जिला कुल्लू चरस के लिए लगातार बदनाम होता जा रहा है। हर वर्ष पुलिस के भांग उखाड़ो अभियान के बाद के भी भांग की खेती का समूल नाश नहीं हो रहा है। हर महीने से तीन से चार केस एनडीपीएस एक्ट के पुलिस थानों में दर्ज हो रहे हैं। हैरानी की बात यह कि पिछले माह जिला प्रशासन ने भी जिला में प्राकृतिक रूप से उगी भांग को उखाड़ने के लिए एक बैठक की थी। बैठक में पुलिस विभाग के अलावा, पंचायत विभाग तथा अन्य विभाग भी के अधिकारी मौजूद थे, जिसमें सभी को उपायुक्त ने भांग उखाड़ने के लिए आदेश दिए हैं,  लेकिन अभी तक शहर में अभियान का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। जिन क्षेत्रों में अभियान छेड़ भी दिया है वह मात्र फोटो खींचने तक ही सीमित लग रहा है। लिहाजा, इससे लग रहा है कि अभियान मात्र बैठकों तक ही है। एनएच पर प्राकृतिक रूप से उगी भांग को अभी तक नष्ट नहीं किया गया। यही नहीं  अभियान की पोल भुंतर थाने के बाहर सरेआम खुल रही है।  यही नहीं गृह रक्षा विभाग ने अभियान को छेड़ दिया है, लेकिन  गृह रक्षा विभाग भी यहां पर उगी भांग से अनभिज्ञ है।  प्रदेश सरकार की ओर से जिला प्रशासन, पुलिस और पंचायतों को भांग उखाड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी हुए हैं।

हाट में उखाड़ी भांग की खेती

भुंतर  – लक्ष्मी युवक मंडल हाट द्वारा भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जहां युवक मंडल ने ग्राम पंचायत में भांग उखाड़ी वहीं, पंचायत परिसर में सभी जगह साफ-सफाई भी की। इस मौके पर ग्राम पंचायत हाट की प्रधान वीना कुमारी, वार्ड पंच प्रोमिला देवी, युवा सेवा एवं खेल विभाग से बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर पंचायत के सभी रास्तों, प्राइमरी स्कूल बजौरा हाट परिसर में भांग उखाड़ी। इस मौके पर लक्ष्मी युवक मंडल के प्रधान चौबे राम ने पंचायत प्रतिनिधियों, युवक मंडलों व महिला मंडलों से अपील करते हुए कहा कि यदि युवा पीढ़ी को इस नशे की दलदल से बचाना है तो भांग को पूर्ण रूप से नष्ट करना होगा। इस मौके पर युवक मंडल के उपप्रधान बलदेव, सचिव ख्याल सिंह, कोषाध्यक्ष टेक चंद, सलाहकार राम चंद्र, मनी राम, शेर सिंह, नारायण, डीणु राम, कमलेश, शंभू, संजय, चेतराम, गोकल चंद, शेर सिंह, प्रेम, जगत राम, पूर्ण चंद, वीर सिंह, अमर, बालकृष्ण, पवन, कुलदीप, सुनील, रोशन, संदीप, मोती राम, किशन, दिले राम, रमेश, आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App