देश की रक्षा को निकले 149 गोरखा

By: May 28th, 2017 12:03 am

14 जीटीसी सुबाथू में दीक्षांत समारोह के दौरान दिलाई शपथ

newsसुबाथू— 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (जीटीसी) के सलारिया स्टेडियम सुबाथू में शनिवार को भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। इसमें कोर्स- 127 के 149 जवान 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद विधिवत रूप से भारतीय सेना में शामिल हुए। 14 जीटीसी के धर्मगुरु ने जवानों को देश पर मर मिटाने और संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई। कमांडेंट ब्रिगेडियर आरएस रावत (वीएसएम) ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। ट्रेनिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को  विश्व की श्रेष्ठतम सेना में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि  इस 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान आपको मानसिक व शारीरिक तौर पर और हर तरह के खतरों का सामना करने के लिए मजबूत बनाया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को शारीरिक, शैक्षणिक व सशस्त्र के अतिरिक्त बार्डर प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रमेश बागले को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट रिक्रूट के खिताब से नवाजा गया और उन्हें 14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आरएस रावत ने चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट रायफल फायरिंग के लिए बिपिन राय व बेस्ट एलएमजी फायरिंग के लिए कृष्णा बहादुर मगर को नवाजा गया। इस अवसर पर खुखरी डांस, 14 जीटीसी के सेना बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत कीं। इस दौरान सेना के अफसर, प्रशिक्षुओं के अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति, स्कूल के छात्र व एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App