दो कारों की टक्कर में 4 की मौत

By: May 10th, 2017 12:02 am

गांव सांवड़ – फौगाट के हैं अभागे, गांव में शोक की लहर, बच्चा भी बना काल का ग्रास, मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे सभी

भिवानी – गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय दादरी जिले के गांव सांवड़ निवासी सतपाल सिंह के परिवार की स्कोडा कार फारुखनगर रेलवे स्टेशन के पास स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। इस हादसे में सतपाल सिंह के परिवार की दो महिलाओं व एक बच्चे तथा स्विफ्ट चालक गांव  फौगाट निवासी अमित की मौत हो गई, जबकि दोनों कारों में सवार चार बच्चों सहित आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए गुरुग्राम व रोहतक पीजीआई में रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव सांवड़ व फौगाट में शोक की लहर दौड़ गई। दादरी के गांव सांवड़ निवासी सतपाल सिंह का पुत्र जितेंद्र अपनी मां, पत्नी, तीन बच्चों व बहनोई के साथ सोमवार को स्कोडा गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गया था। वहां से वापस आते समय देर रात करीब साढ़े 11 बजे वे फरुखनगर रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से स्कोडा की सीधी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडि़यों के परखच्चे उड़ गए। बाद में वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दोनों गाडि़यों में फंसे घायलों को संभाला तथा उपचार  के लिए गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने गांव सांवड़ निवासी ओमबाई उसकी पुत्रवधू ममता तथा उसकी छह साल की बेटी निकुंज को मृत घोषित कर दिया। बाद में उपचार के दौरान स्विफ्ट चालक सांवड़ के समीपवर्ती गांव फौगाट निवासी अमित ने भी दम तोड़ दिया। इनके अलावा घायलों में सांवड़ निवासी जितेंद्र, उसके पुत्र यश व अभि तथा गांव मधमाधवी निवासी जीजा विक्रम तथा स्कोडा कार चालक अरुण निवासी तिलकनगर जिला पटना बिहार, झज्जर जिले के गांव जहाजगढ़ निवासी सुमन उसकी बेटी साक्षी तथा पिता जिले सिंह व अमित तथा सुदेश शामिल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App