दो टिप्पर-एक जेसीबी जब्त

By: May 9th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  – जिला किन्नौर में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के बाद खनन माफिया अब रात का फायदा उठाकर रात को ही सतलुज नदी तट पर रेत का अवैध खनन खूब फल-फूल रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत पर विभाग कार्रवाई अमल में ला रहा है। बताते हैं कि रविवार रात को भी जंगी के समीप रात का फायदा उठाकर अवैध खनन चल रहा था कि स्थानीय लोगांे की शिकायत पर वन विभाग व पुलिस टीम ने अवैध खनन स्थल पर पहुंच कर दो टिप्पर व एक जेसीबी को कब्जे में लिया है। बताते हैं कि कुछ लोग रविवार रात को सतलुज नदी के तट पर जेसीबी लगाकर रेत निकाल रहे थे कि स्थानीय लोगों ने अवैध खनन होने की जानकारी वन विभाग के आरओ को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के आरओ पुलिस दलबल के साथ अवैध खनन स्थल पहुंचे और अवैध खनन कर रही एक जेसीबी और दो टिप्पर को कब्जे में लेकर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। खबर की पुष्टि करते हुए आरओ आकपा वन विभाग हिरा लाल ने बताया कि जंगी के समीप अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और दो टिप्पर को कब्जे में ले लिया गया है और मामला भी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी सतलुज नदी के तट पर अवैध खनन करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की टीम अवैध खनन को रोकने के लिए इस पर पैनी नजर रखेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App