नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक!

By: May 1st, 2017 12:04 am

सुकमा में 25 जवानों की शहादत पर कड़ी कार्रवाई के मूड में मोदी सरकार

newsनई दिल्ली –  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में हुए नक्सली हमले में 25 जवानों के शहीद होने के बाद सकते में आई मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसा सार्थक आपरेशन करने की रणनीति बनाने में जुटी है। नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार उपलब्ध विकल्पों को आजमाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी खुद नक्सली हमले पर उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार गृह मंत्रालय और विभिन्न जांच एजेसियों से संपर्क में हैं। वह दो मई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बस्तर के कलक्टर-एसपी से रणनीति बनाने के लिए फीडबैक लेंगे। घुर नक्सल इलाके में इसके साथ ही सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्र्यों को रोककर वहां मजदूरों की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से इस बारे में पूरी मंत्रणा हो गई है और नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को गंभीर आंतरिक चुनौती मानते हुए उनको कड़ा जवाब देने का निर्णय हो चुका है। इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पूरी रणनीति पर नजर रखने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार श्री डोभाल इस बारे में संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने भी कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है। उन्होंने यह भी साफ किया है यहां होने वाले बड़े आपरेशन में यह पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी निर्दोष आदिवासी को नुकसान नहीं पहुंचे। उन्होंने बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ होने की अटकलों के बीच यह भी साफ किया कि आबादी वाले इलाकों में बमबारी का सवाल ही नही है।

ड्यूटी टाइम में खाना नहीं खाएंगे जवान

नक्सली मोर्चे पर सर्चिंग अभियान पर जवानों द्वारा फील्ड में खाना खाने पर रोक लगा दी गई है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक के बाद यह फरमान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कोई भी जवान ड्यूटी के दौरान खाना नहीं खाएगा। जवानों की ड्यूटी टाइम में भी बदलाव किया जाएगा। ड्यूटी पर नए दल के मौके पर पहुंचने के बाद मोर्चे पर तैनात जवान वापस कैंप लौटने के बाद ही खाना खाएंगे। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मोर्चे पर सबसे ज्यादा मौत जवानों के खाना खाने के दौरान हुई हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि जवान कैंप में वापस लौटने के बाद ही खाना खाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App