नजरअंदाज न करें विंडो की शिकायतें

By: May 2nd, 2017 12:02 am

यमुनानगर – उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों, समस्याओं के निपटान की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली तथा लंबित शिकायतों, समस्याओं का अवलोकन किया। बैठक में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सीएम विंडो के माध्यम से आई शिकायतों, समस्याओं को नजरअंदाज न करें और जब भी कोई शिकायत किसी भी अधिकारी के पास आती है, तो उसका तुरंत समाधान करके उसका जवाब अवश्य दें। रोहतास सिंह खरब ने बैठक में जिला के विकास के लिए मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं की भी विस्तार से समीक्षा की और घोषणाओं के अनुरूप कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही सीएम विंडो पर शिकायतों के निवारण की एक अलग प्रणाली शुरू होगी, जिसमें शिकायतों का निपटान शीघ्रता से सीधी कार्रवाई के माध्यम से होगा और यह प्रणाली 15 मई से शुरू होगी। इस अवसर पर डा. शालीन, नवीन आहूजा, डा. पूजा भारती, गिरीश अरोड़ा, रुचि सिंह,  गगनदीप सिंह, हरिओम बिशनोई, रमेश गुप्ता, कर्ण अलावादी सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App