नसीमुद्दीन ने घेरीं माया

By: May 12th, 2017 12:03 am

कहा, चुनाव में हार के बाद बहनजी ने मुसलमानों को बताया था गद्दार

newsलखनऊ —  बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मायावती ने चुनाव में हार मिलने के बाद मुसलमानों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मायावती ने मुसलमानों को गद्दार तक कहा। गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में सिद्दीकी ने मायावती पर बड़ा हमला बोलते हुए कई आडियो टेप भी सुनाए। सिद्दीकी ने साथ ही दावा किया कि उनके पास मायावती के करीब 150 टेप हैं। सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव के बाद मायावती ने मुझे दिल्ली बुलाया। मेरे साथ बेटा अफजल भी था। उन्होंने पहला सवाल किया कि मुसलमानों ने बसपा को वोट क्यों नहीं दिया? मैंने कहा कि बहनजी ऐसा नहीं है। मुसलमानों ने बसपा को वोट दिया। असलियत यह है कि जब तक कांग्रेस और सपा का गठबंधन नहीं हुआ था, तब तक मुसलमान हमारे साथ ज्यादा संख्या में थे। जैसे ही गठबंधन हो गया मुसलमान कन्फ्यूज होकर बंट गए। हमें भी उनका वोट मिला, लेकिन पहले जितनी संख्या में थे, उतना वोट नहीं मिला। इस पर मायावती ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं। नसीमुद्दीन ने कहा कि एक दिन मुझे बुलाया और कहा कि पार्टी को पैसे की जरूरत है 50 करोड़ चाहिए। मैंने कहा कि मेरे पास इतना पैसा कहा हैं तो उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी बेच दो।  तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि मुझे पार्टी से निकाला जाएगा। उन्होंने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने अपनी बेटी कुर्बान कर दी वह कैसे छोड़ कर चला जाता।

सिद्दकी ब्लैकमेलर, आडियो टेप से छेड़छाड़

लखनऊ — बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से बर्खास्त नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्लैकमेलर कहा है। उन्होंने कहा कि जो आदमी अपनी पार्टी नेता की बात को टेप करता हो, वह किसी का क्या होगा। नसीमुद्दीन किसी का हितैषी नहीं हो सकता। नसीमुद्दीन के खिलाफ पश्चिमी यूपी, लखनऊ मंडल और उत्तराखंड से भी पार्टी के नेताओं ने मुझसे शिकायत की। पार्टी नेताओं ने कहा कि आप ने जिनको ऊपर बैठाया है उन्हें नहीं हटाएंगी, तो पार्टी आगे बढ़ने के बजाय पीछे चली जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App