नारायणगढ़ में ब्लैकबोर्ड गिरने से बच्चे की मौत

By: May 4th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ — स्कूल का जो ब्लैक बोर्ड बच्चों के भविष्य की इबारत लिखता है, वहीं ब्लैक बोर्ड छह वर्षीय विरेन पर मौत बन कर गिर पड़ा। नारायणगढ़ के गांव हसनपुर में यह मार्मिक घटना उस वक्त घट गई, जब सुशील कुमार का छह साल का बेटा स्कूल टाइम के बाद करीब चार अन्य बच्चों के साथ गांव के सरकारी स्कूल में खेल रहा था। जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाला विरेन रोज की तरह गांव ही के सरकारी स्कूल में साथियों के साथ खेलने चला गया। विरेन मस्ती में स्कूल में खेल रहा था कि दीवार के साथ बना एक सिमेंटेड ब्लैक बोर्ड उस पर अचानक गिर गया। ब्लैक बोर्ड का मलबा गिरने से विरेन बुरी तरह घायल हो गया,  जिसे देख साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। घायल अवस्था में विरेन को नारायणगढ़ अस्पताल लाया गया,  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन विरेन ने रास्ते में दम ही तोड़ दिया। स्कूल की लाहपरवाही को भी घटना की वजह माना जा रहा है। विरेन के पिता सुशील का कहना है कि स्कूल में लगे बोर्डों की खस्ता हालत की ग्रामीण स्कूल प्रबंधन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App