नालागढ़ में केमिस्ट के शटर डाउन

By: May 31st, 2017 12:05 am

नालागढ़  —  ऑल इंडिया आर्गेनाईजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर मंगलवार को की गई हड़ताल के तहत नालागढ़  में  केमिस्टों की दुकानें बंद रही। हालांकि ऐतिहासिक मंगला दे मेले के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा घोषित किए गए लोकल हॉली-डे के चलते लोगों को दवाइयों के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ा है, क्योंकि नालागढ़ क्षेत्र के अस्पताल भी अवकाश के चलते बंद रहे, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से बनी रही। हालांकि लोग दवाओं के लिए केमिस्ट शॉप की ओर देखते रहे है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन फार्मेसी व सरकार द्वारा दवाइयों की खरीद फरोख्त के लिए बनाए ई-पोर्टल के विरोध में दवा विक्रेताओं की यह एकदिवसीय हड़ताल हुई, जिसके तहत बीबीएन के दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी। केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रेस सचिव जसविंद्र ठाकुर ने कहा कि ऑनलाइन फार्मेसी व सरकार द्वारा दवाइयों की खरीद फरोख्त के लिए बनाए ई-पोर्टल के विरोध में यह हड़ताल रखी गई, जिसमें बीबीएन के केमिस्ट भी अपनी दुकानें विरोध स्वरूप बंद रखी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इस कवायद का सिरे से विरोध करती है, क्योंकि ई-पोर्टल की औपचारिकताओं को पूरा करना आम रिटेलर के लिए संभव नहीं है। नालागढ़ के केमिस्ट राजेश रामा ने कहा कि मंगलवार को विरोध स्वरूप सभी दुकानें बंद रही और यह बंद सफल रहा  है । बीएमओ नालागढ़ डा.कुलदीप जसवाल ने कहा कि लोकल हॉली-डे के चलते नालागढ़ अस्पताल में भी छुटटी रही, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सुचारू बनी रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App