निरमंड कालेज… क्लासरूम में सांप

By: May 31st, 2017 12:05 am

आनी – निरमंड क्षेत्र के लिए सरकार ने 21 जून 2016 को निरमंड में डिग्री कालेज खोल दिया है। यह कालेज एक प्राथमिक पाठशाला के पुराने भवन में चल रहा है। यह भवन पुराना व खस्ताहाल है। दीवार, खिड़कियां खराब हो चुकी है इन खिड़कियां से संाप निकल रहे है, जिस कारण कालेज में कार्य कर रहे शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र डरने लगे है। निरमंड डिग्री कालेज पीटीए के अध्यक्ष पदम स्नेही, कालेज प्रशासन के रोशनालाल ने बताया कि जिस प्राथमिक पाठशाला में डिग्री कालेज चलाया गया है इस भवन को ठीक व जीर्णोंद्धार करने के लिए दस लाख रुपए जारी हो चुके है। यह राशि लोक निमार्ण विभाग निरमंड को 11 जनवरी 2017 को जमा करा दी गई है, परंतु लोक निमार्ण विभाग कालेज भवन को ठीक करने का काम अभी तक शुरू नहीं कर सका है। पीटीए ने सरकार से मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को आदेश देकर जल्द कालेज भवन की मरम्मत कार्य पूरा किया जाए, ताकि इस भवन में कालेज प्रशासन सहित छात्र भी सुरक्षित शिक्षा ग्रहण कर सकें। जानकारी के अनुसार निरमंड में कालेज भवन के लिए 35 बीघा सरकारी भूमि का चयन कर लिया गया है, जिसकी पूरी फाइल डीसी कुल्लू को भेजी गई है। एक साल से भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। निरमंड क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि 35 बीघा भूमि की सभी औपचारिकता पूरी की जाएं, ताकि कालेज का अपना भवन का भी निर्माण शुरू हो सके। इस बारे लोक निमार्ण विभाग निरमंड के अधिकारी एक्सईएन यशपाल चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कालेज भवन की मरम्मत कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App