निर्भया को न्याय

By: May 6th, 2017 12:05 am

( डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर )

पूरे देश को झकझोर देने वाले निर्भया मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। इसमें मामले के दोषियों की फांसी की सजा कायम रखी है। पांच वर्ष पहले हुई दिल दहला देने वाली घटना का यह मामला अब अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है। शीर्ष अदालत के इस फैसले से निर्भया को इनसाफ मिला है, लेकिन बेटी को खोने का मलाल हम सभी को रहेगा। 16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली के चेहरे पर एक बदनुमा दाग की तरह बन गई थी। उस रात एक चलती बस में पांच बालिग और एक नाबालिग दरिंदे ने 23 साल की निर्भया के साथ हैवानियत का जो खेल खेला, उसे जानकर हर देशवासी का कलेजा कांप उठा था। उस घटना के बाद सारा समाज, विशेषकर युवा वर्ग सजा की मांग में सड़कों पर उतर आया था। समाज में हालात आज भी पूरी तरह बदले नहीं हैं, लिहाजा इस तरह के कानून को कड़ा बनाने के साथ-साथ समाज को अपनी सोच भी बदलनी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App