नेता प्रतिपक्ष भी बाबा के सम्मोहन में

By: May 23rd, 2017 12:01 am

शिमला — बाबा अमरदेव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पे्रम कुमार धूमल के बयान पर सीपीआईएम ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीपीआईएम का आरोप है कि इस बयान से भाजपा का असली चेहरा भी सामने आया है। माकपा राज्य सचिवालय सदस्य डा. कुलदीप सिंह तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बाद अमरदेव के समर्थन में प्रेम कुमार धूमल के बयान से यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस सरकार के मुखिया के बाद नेता प्रतिपक्ष भी तथाकथित बाबा के सम्मोहन में हैं। प्रो. धूमल के बयान से अब तक अंदरखाते अमरदेव को समर्थन दे रही भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों दल जनता की भावनाओं और उम्मीदों को दरकिनार करके एक ऐसे शख्स को संरक्षण दे रहे हैं, जिस पर सरकारी भूमि हथियाने, महिला पर जानलेवा हमला करने, महिलाओं से दुराचार, तेंदुए की खालों की तस्करी और अवैध पेड़ कटान जैसे गंभीर आरोप हैं। माकपा राज्य सचिवालय सदस्य डा. कुलदीप सिंह तंवर ने प्रेम कुमार धूमल के बयान को हास्यास्पद करार दिया है, जिसमें उन्होंने बाबा के खिलाफ आंदोलन करने वालों को बाहरी शक्तियां करार देते हुए उनके खिलाफ जांच करने की बात कही है। डा. तंवर ने कहा कि कितनी हैरतअंगेज बात है कि नेता प्रतिपक्ष स्थानीय लोगों को बाहरी शक्तियां और अमरदेव को प्रदेश का स्थायी निवासी मान रहे हैं। माकपा नेता ने सवाल उठाया है कि ऐसा क्या राज है कि भाजपा नेता अमरदेव का पक्ष लेने के लिए मजबूर हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App