नेपाल में महाभियोग प्रस्ताव से बेअसर रहेगा स्थानीय चुनाव

By: May 2nd, 2017 12:02 am

काठमांडू— नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोमवार की सुबह राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। प्रचंड ने उन्हें ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों और मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के खिलाफ पेश किए गए महाभियोग प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होंने कहा नए घटनाक्रमों का स्थानीय निकायों के चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ने शीतल निवास (राष्ट्रपति कार्यालय) जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात की। बताया जाता है कि उन्होंने राष्ट्राध्यक्ष से कहा कि सरकार के कामकाज में दखल देने के कारण कार्की के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है। उल्लेखनीय है कि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन माओवादी सेंटर के सांसदों ने मुख्य न्यायाधीश कार्की के खिलाफ रविवार को महाभियोग प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद वह स्वतः निलंबित हो गईं। उधर, महाभियोग लाए जाने के विरोध में नेपाल के उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App