नेमार के दम पर टीम बार्सिलोना चैंपियन

By: May 8th, 2017 12:05 am

प्रीमिया डिवीजन फुटबाल टूर्नामेंट में विलारियाल को 4-1 से मात

newsबार्सिलोना  – करिश्माई स्ट्राइकर ब्राजील के नेमार के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने विलारियाल को प्रीमिया डिवीजन फुटबाल में 4-1 से पीट दिया, जबकि रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को 4-0 से हराकर पांच वर्षों में पहले लीग खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए।  चैंपियन बार्सा और रियाल मैड्रिड के अब एक बराबर 84 अंक हो गए हैं ,लेकिन आमने सामने के मुकाबलों में बेहतर रिकार्ड के कारण बार्सा तालिका में चोटी पर है। रियाल के पास बार्सा के मुकाबले एक मैच कम है। रियाल यदि शेष तीन मैचों से सात अंक लेने में कामयाब हो जाता है, तो 2012 के बाद यह उसका पहला घरेलू खिताब होगा। बार्सा की जीत में नेमार और साथी स्टार खिलाड़यिों लियोनल मैसी और लुइस सुआरेज ने जबरदस्त तालमेल के साथ प्रदर्शन किया। बार्सा ने नोऊ कैंप में खेले गए इस मुकाबले में 21वें मिनट में बढ़त बना ली जब नेमार ने मैसी के पास को गोल में पहुंचा दिया। मैसी ने इसके बाद दो गोल दागकर सभी प्रतियोगिताओं में अपने गोलों की संख्या 51 पहंचा दी, लेकिन इस मैच के असली जादूगर रहे नेमार जिन्होंने हर मूव में अपना योगदान दिया। टीम का चौथा गोल सुआरेज ने किया और विलारियाल को लीग की उसकी सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया। विलारियल का एकमात्र गोल सैड्रिक बकांबू ने किया।  बार्सा के  कोच लुइस एनरिक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर फुटबाल प्रशंसक को नेमार के खेल की सराहना करनी होगी, जो बेहद खूबसूरत और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हैं। उनके खेल को देखना ही एक अलग एहसास है। उधर, रियाल मैड्रिड की ग्रेनाडा के खिलाफ 4-0 की जीत में जेम्स रोड्रिग्ज ने तीसरे ही मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी और फिर 11 वें मिनट में टीम का दूसरा गोल दाग दिया। अल्वारो मोराता ने 30 वें और 35 वें मिनट में गोल कर रियाल को 4-0 से आगे कर दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App