नोटिस के बाद भी नखरे अब सीधे ब्लैक लिस्ट

By: May 28th, 2017 12:05 am

कुल्लू – पानी व सीवरेज का बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं पर आईपीएच विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आईपीएच विभाग ने कुल्लू जिला में तकरीबन 100 उपभोक्ताओं को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इन उपभोक्ताओं को आईपीएच विभाग ने पिछले तीन माह से लगातार नोटिस भी भेजे, लेकिन उसके बावजूद इन उपभोक्ताओं ने अपने पानी व सीवरेज के बिलों को जमा नहीं किया, जिसके चलते आईपीएच विभाग ने इन उपभोक्ताओं को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। बता दें कि आईपीएच विभाग ने पानी व सीवरेज के बिल न भरने वाले 300 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हुए थे, जिनमें से 200 उपभोक्ताओं ने पानी व सीवरेज के बिलों को क्लीयर कर दिया है, लेकिन अभी भी 100 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो कि विभागीय पैसों पर अपनी कुंडली मार कर बैठे हैं। आईपीएच विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई सरकारी विभाग भी ऐसे हैं, जो कि आईपीएच विभाग के पानी के बिलों को जमा करवाने में आना-कानी कर रहे हैं। आईपीएच विभाग कुल्लू के नगर परिषद के पास भी लाखों रुपए फंसे हुए हैं, जिसके चलते कुल्लू आईपीएच विभाग की आउट स्टैडिंग लगातार बढ़ती जा रही है। विभाग अपने स्तर पर इनको कई बार नोटिस भी जारी कर चुका है, लेकिन उसके बावजूद यह सेटलमेंट नहीं हो पा रही है। बता दें कि जो 100 उपभोक्ता विभाग की ओर से ब्लैक लिस्ट किए गए हैं, उन्हें विभाग ने पैसे भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है अगर यह उपभोक्ता एक सप्ताह के भीतर पानी के बिलों को जमा नहीं करते हैं तो फिर इनके पानी के कनेक्शनों को काट दिया जाएगा। उधर, आईपीएच विभाग कुल्लू के सहायक अभियंता सेस राम आजाद ने बताया कि जो 100 उपभोक्ता पानी के बिलों को नहीं भर रहे हैं, उन्हें विभाग की ओर से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। अगर एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ता अदायगी नहीं करते हैं तो फिर इनके पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App