पंचकूला की सड़कों को दो करोड़

By: May 16th, 2017 12:01 am

विभाग बाढ़ से बचाव का काम 15 जुलाई तक करेगा पूरा

पंचकूला—  सिंचाई विभाग द्वारा जिला में वर्ष 2017-18 में आबादी सड़कों व उपजाऊ भूमि को बाढ़ से बचाने के लिए दो करोड़ आठ लाख 39 हजार रुपए की लागत से बाढ़ बचाव कार्य किए जाएंगे। विभाग द्वारा वर्ष 2016 में बरसात के मौसम में नदियों में पानी के तेज बहाव से हुए नुकसान को मद्देनजर रखते हुए जिला में 16 ऐसी जगहों की पहचान की गई है, जहां बरसात के मौसम में पानी के तेज बहाव से उपजाऊ भूमि, आबादी व सड़कों को नुकसान हो सकता है। बाढ़ बचाव कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव रज्जीपुर की आबादी व कृषि योग्य भूमि को झाजरा नदी के बहाव से बचाव कार्य कार्य पर तीन लाख 37 हजार रुपए की लागत से सिंगल टीयर स्टीनिंग का निर्माण किया जाएगा। इसी नदी से सूरजपुर के नजदीक गुरुद्वारा मानकटबरा को पानी के बहाव से बचाव के लिए 10 लाख 79 हजार रुपए की राशि से डबल टीयर स्टीनिंग का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार भैरो वाली नदी से टिब्बी गांव, बंजारा बस्ती की सुरक्षा पर 13 लाख 36 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। चिक्कन चौक से गांव चिक्कन की आबादी के बचाव पर पांच लाख 27 हजार रुपए की राशि से 120 फुट लंबाई का डबल टीयर स्टीनिंग का निर्माण करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से 5.44 लाख रुपए की राशि से उपमंडल पंचकूला में बरसात के मौसम में यदि कहीं जल भराव हो जाता है तो उसकी निकासी के लिए दो क्यिसिक क्षमता के दो डीजल चालित पंप सैट की व्यवस्था भी की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App