पंचकूला में शुरू होंगी परियोजनाएं

By: May 12th, 2017 12:02 am

मुख्यमंत्री खट्टर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में करेंगे श्रीगणेश

पंचकूला —  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार 13 मई को प्रातः 11:30 बजे पंचकूला के सेक्टर-पांच स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से मोरनी व पिंजौर क्षेत्र के लिए अरोग्य प्रोजेक्ट, छह मोटरबाइक एंबुलैंस को झंडी दिखा रवाना करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री यहीं से जिले की पांच विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन तथा चार परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 458 ट्रिपल स्टोरी ईवीएस आवास, बूस्टिंग स्टेशन पिंजौर,  बूस्टिंग स्टेशन कालका, रायपुररानी गउशाला तथा खंड बरवाला के गांव मानकटबरा में म्हारा गांव मेरी बगिया, ओपन जिम व व्यायामशाला का भी ऑडिटोरयम से ही उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय कालका में स्टेडियम, खेत पुराली नदी पर खेतपराली, बरवाला पर बनने वाले तीन किलोमीटर लंबे पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 तथा पंचकूला के सेक्टर-25 में बनने वाले हिपा के डिवीजन प्रशिक्षण केंद्र के भवन की भी आधारशिला रखेंगे साथ ही मुख्यमंत्री मनोहरर लाल ऑडिटोरियम में जनता दरबार आयोजित कर जिलावासियों की समस्याएं भी सुनेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App