पंचकूला मॉडल स्कूल में शहीदों को नमन

By: May 10th, 2017 12:02 am

पंचकूला – शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ मॉडल स्कूल में मेजर शहीद के जन्मदिन पर एक जिला स्तरीय काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 25 स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। सभी ने रक्तदान और शहीदी, देशभक्ति पर अपनी रचनाओं से विभिन्न रंग बिखेरे। कार्यक्रम में लेखक व कवि अश्विनी शांडिल्य और नीलम, एबीआरसी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान दो समूह बनाए गए थे, जिनमें एक जूनियर और दूसरा सीनियर था। पहले सीनियर ग्रुप में पहले स्थान पर सार्थक स्कूल का विपुल कुमार रहा। दूसरे पर गुलशाद संस्कृति मॉडल स्कूल का छात्र रहा, तीसरे स्थान पर मनीषा बुर्ज कोटिया, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सेक्टर-15 की प्रियंका भी रही। सांत्वना पुरस्कारों में सिख कन्या स्कूल की प्रियंका रही। उधर, जूनियर में पहले स्थान पर भवन विद्यालय की रचलीन कौर रही, दूसरे स्थान पर भारत कुमार न्यू इंडिया स्मार्ट स्कूल, तीसरे स्थान पर कशिश सार्थक स्कूल व नंदिनी कौशल विवेकानंद मिलेनियम स्कूल रहा। इस दौरान सांत्वना पुरस्कार सेक्टर-15 की सपना को मिला।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App