पंछियों को मिल रहा दाना-पानी विद्यापीठ स्कूल की अनूठी कहानी

By: May 19th, 2017 12:10 am

news newsपांवटा साहिब —  वैसे तो स्कूलों में मानवता व सभी का भला करने की बात बच्चों को अकसर सिखाई जाती है तथा कई स्कूल स्वयं भी इस पर अमल करते दिखाई देते हैं, लेकिन जिस प्रकार आजकल की गर्मियों में पक्षियों के लिए दाना व पानी जुटाने का कार्य विद्यापीठ सीनियर सेकेंडंरी स्कूल ने किया है वह जहां अभिभावकों को एक संदेश दे रहा है वहीं बच्चों में भी मानव समेत पशु पक्षियों के लिए मन में सेवा भावना को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। पांवटा में आग उगलती गर्मी के चलते चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है। लोग खुद को गर्मी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते देखे जा सकते हैं, लेकिन विद्यापीठ स्कूल में जिस प्रकार मानव के अलावा पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था की गई है वह वाकई काबिले तारीफ है। यहां के निदेशक प्रधानाचार्य एनएम वर्मा ने कैंपस की क्यारियों में फूलों के बीच पक्षियों के लिए दाना व पानी के अलग-अलग मिट्टी के जार बनाए हैं जिसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी डाला जाता है। इतनी भारी गर्मी में पक्षियों को इस प्रकार मनचाहा दाना व पानी मिल जाए इससे अच्छा उनके लिए क्या हो सकता है। यहां पर बच्चों के अभिभावक आते हैं तो अपने साथ संदेश ले जाते हैं कि पशु पक्षियों के लिए वह भी कुछ कर सकते हैं। इस पहल से बच्चों के दिल में भी शिक्षा के अलावा मानव व पशु-पक्षी की सेवा की भावना प्रबल हो रही है। स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य एनएम वर्मा का कहना है कि वैसे तो वह पहले से ही घर में इस प्रकार छत पर पक्षियों के लिए दाना व पानी रोज रखते हैं तथा अब वह स्कूल में भी इस प्रकार की गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक सरोकार से भी जुड़े रहे। यह कोई नई बात नहीं है। यदि हम सभी गर्मी में अपने छत पर बर्तन में दाना पानी रखते हैं तो बेजुबान पक्षियों की इससे बेहतर सेवा नहीं हो सकती।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App