पंजाबी शेर की आहट से कांप जाती थी रुह

By: May 27th, 2017 12:10 am

NEWSचंडीगढ़— पंजाब का शेर और सुपर कॉप नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व डीजीपी केपीएस गिल नहीं रहे। उनके निधन से पंजाब सहित पूरा देश गमगीन है। दो बार पंजाब के डीजीपी रहे गिल को पंजाब में आतंकवाद को रोकने के लिए उनके काम को लेकर याद किया जाता है। उसी के चलते उन्हें सुपर कॉप की उपाधि भी मिली हुई थी। गिल हाकी इंडिया के प्रमुख भी रहे। केपीएस गिल भारतीय पुलिस सेवा से साल 1995 में सेवानिवृत्त हो चुके थे। गिल को प्रशासनिक सेवा में उनके बेहतरीन काम को ध्यान में रखते हुए साल 1989 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका था। साल 1988 से 1990 तक पंजाब पुलिस के प्रमुख की भूमिका निभाने के बाद गिल को 1991 में फिर से पंजाब का डीजीपी नियुक्त किया गया था। इस दौरान पंजाब में सिख चरमपंथी और खालिस्तान आंदोलन समर्थकों सक्रिय थे। पंजाब में अलगाववादी आंदोलन को कुचलने का सबसे ज्यादा श्रेय केपीएस गिल को ही जाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App