पंजाब के उद्योगों को सबसिडी जल्द

By: May 12th, 2017 12:02 am

कैप्टन अमरेंदर सिंह ने पीएचडी चैंबर आफ कामर्स के साथ बैठक के दौरान उद्योगपतियों को दिया आश्वासन

चंडीगढ़ —  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने तरनतारन, अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के  लिए लंबित पड़ी सात करोड़ रुपए की सबसिडी जारी करने में तेजी लाने के लिए अपने प्रमुख सचिव को निर्देश जारी किए हैं। पीएचडी चैंबर आफ कामर्स व इंडस्ट्री, पीएचडी सीसीआई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा  गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान यह सबसिडी तुरंत जारी करने की की गई विनति के बाद यह निर्देश दिए गए। यह प्रतिनिधिमंडल राज्य में रेंंंग रहे उद्योग को बहाल करने के लिए विचार-विमर्श करने के लिए आया था। राज्य में आर्थिक बहाली और बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार पैदा करने हेतु ओद्यौगिक विकास को मार्ग पर लाने के लिए सामूहिक यत्न करने की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री उनकी सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे की पूरी सहायता देने और उद्योग के लिए किफायती दरों पर बिना रुकावट बिजली उपलब्ध करवाने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों को अतिरिक्त बिजली बेचने के विभिन्न पक्षों का अध्ययन किया जा रहा है और उन्होंने इस संबंधी प्रधानमंत्री को एक नीति तैयार करने की अपील की है। बैठक में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल और मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सचिव भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल में प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य अमरजीत गोयल, पूर्व प्रधान अशोक खन्ना और आरके साबू चेयरमैन चंडीगढ़, कमेटी विक्रम सहगल, चेयरमैन पंजाब कमेटी आरएस सचदेवा, रेजीडेंट डायरेक्टर मधू पिले और अतिरिक्त रेजीडेंट डायरेक्टर प्रदीप शामिल थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App