पंजाब में छाया हिमाचली गबरू

By: May 3rd, 2017 12:06 am

पंजाब फिल्म फेस्टिवल में शाहपुर के अभिनव के गाने ने मचाई धूम

newsकांगड़ा- अगर दिल में कुछ अलग करने की ठान ली जाए और सच्ची मेहनत व लगन के साथ उस काम को किया जाए तो कुछ भी नामुनकिन नहीं। ऐसा ही कुछ कांगड़ा जिला के शाहपुर के युवा संगीतकार अभिनव नाग ने कर दिखाया है। यू-ट्यूब से संगीत की शुरुआत करने वाले अभिनव को युवा पीढ़ी काफी पसंद कर रही है। धीरे-धीरे उनके प्रति सबका प्यार बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में जालंधर में हुए ‘पंजाब फिल्म फेस्टिवल’ में अभिनव के पहले गाने ‘तू है कहां’ ने जगह बनाई। इससे पहले इस गाने ने हिमाचल में टॉप-7 में भी अपनी जगह बनाई थी। यह गाना भगवान से जुड़ा हुआ गाना है, जिसे अभिनव व अमली दुनिया के सामने नए ढंग से पेश किया है। इनसान किस कद्र भगवान को ढूंढता है, उसे संगीत वह रैप दोनों साथ बताया गया है। गाने की शूटिंग जिरकपुर की फ्रेम आर्ट प्रोडक्शन ने की है। धर्मशाला, चड़ी, पालमपुर, मैकलोडगंज व आसपास के क्षत्रों में इसे फिल्माया गया है। गाने की वीडियो यू-ट्यूब पर उपलब्ध है। इसी के साथ अभिनव ने दो और गानों ‘बोल माहिया, माही मेरा प्यार निकाले हैं को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अभिनव नाग ने प्रदेशवासियों का इतना प्यार मिलने पर उनका शुक्रिया अदा किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App