पंजाब में 11394000 टन गेहूं खरीदा

By: May 5th, 2017 12:01 am

आपूर्ति विभाग के निदेशक बोले, 1828 खरीद केंद्र बनाए

चंडीगढ़— पंजाब में गेहूं की कटाई के बाद आवक में तेजी के कारण मंडियों में मंगलवार तक एक करोड़ 13 लाख 94 हजार टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक शिव दुलार सिंह ने गुरुवार को  बताया कि मंडियों में पहुंचे गेहूं में से सरकारी खरीद एजेंसियों ने एक करोड़ 10 लाख टन से अधिक गेहूं खरीदा तथा शेष खरीद ट्रेडर्स ने की। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में गेहूं  की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। पनग्रेन ने 25 लाख 90 हजार टन, मार्कफैड ने 23 लाख 19 हजार टन, पनसप ने 21 लाख 33 हजार टन, वेयरहाउसिंग ने 17 लाख 66 हजार टन, एग्रो ने नौ लाख 69 हजार टन और भारतीय खाद्य निगम ने 13 लाख 76 हजार टन से अधिक गेहूं की खरीद की है। सिंह ने कहा कि संगरूर जिला दस लाख 54 हजार टन गेहूं की खरीद के साथ पहले स्थान पर, बठिंडा जिला ने आठ लाख 54 हजार टन की खरीद के साथ दूसरे और मुक्तसर आठ लाख 13 हजार टन की खरीद कर तीसरे स्थान पर रहा। मंडी बोर्ड ने कुल 1828 खरीद केंद्र बनाए हैं। पनग्रेन, मार्कफैड, पनसप, पंजाब राज्य गोदाम निगम, पंजाब एग्रो फूड ग्रेन कार्पोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम को मंडियां आबंटित हैं।

यमुनानगर में 281162 मीट्रिक टन गेहूं

यमुनानगर — जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक अंतिम चरण में है तथा सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद निर्धारित मानदंडों के अनुसार सुचारू रूप से 1625 रुपए प्रति क्विंटल की जा रही है। चालू रबी सीजन के दौरान तीन मई तक जिला की विभिन्न अनाज मंडियों में कुल 281162 की आवक हुई, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 90298 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 140896, एग्रो द्वारा 9827 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 40241 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App