पंप हाउस के ताले बदले, सप्लाई ठप

By: May 5th, 2017 12:05 am

स्वारघाट —  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल स्वारघाट के तहत स्वाहण उठाऊ पेयजल योजना के पंप हाउस पर तैनात कर्मचारियों व खैरियां के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग ने मंगलवार को बिना बताए ही स्वाहण उठाऊ पेयजल योजना के कमरों के ताले बदल दिए, जिसके चलते पंप हाउस पर तैनात कर्मचारियों को पूरी रात पंप हाउस के बाहर ही गुजारनी पड़ी। उधर, विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि उपरोक्त पेयजल योजना में इतना पानी नहीं है कि रात के समय पंप हाउस की मोटरें चलाई जाएं। इसलिए विभाग ने रात के समय पंप हाउस पर तैनात  दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी रात के समय  से बदलकर दिन के समय कर दी थी तथा इसके आदेश  उक्त कर्मचारियों को पहले दे दिए गए थे। हिमाचल भवन एवं कामगार यूनियन के जिला उपप्रधान  बुध राम बैंस, आल हिमाचल पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएच वर्कर्ज यूनियन महासचिव नंद लाल व खैरियां के ग्रामीणों में जगतार सिंह बैंस, ओम प्रकाश, बचनु राम, श्याम सिंह, किशन सिंह, बुध राम, सुच्चा सिंह, जोधा राम, गुरध्यान सिंह, राज कुमार, मान सिंह, बख्शी राम, राजू, जमना देवी व दिला राम आदि ने बताया कि आईपीएच विभाग ने बिना बताए ही पंप हाउस के कमरों पर नए ताले लगा दिए थे, जिस कारण इस स्कीम से जुड़े कई गांवों को पानी नहीं मिल पाया। उपरोक्त यूनियन के नेताओं का कहना है कि रोजाना की तरह मंगलवार शाम को जब उठाऊ पेयजल योजना स्वाहण पर तैनात कर्मचारी नाइट ड्यूटी देने के लिए पंप हाउस पहुंचे, तो देख कर हैरान हो गए कि वहां पर नए ताले लगे हुए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App