परमिट 1200 को, पार्किंग 300 गाडि़यों की

By: May 26th, 2017 12:01 am

रोहतांग में जाम से सैलानी परेशान, सिर्फ पानी ले जाने की अनुमति

कुल्लू —  रोहतांग के लिए हर दिन प्रशासन की ओर से 1200 गाडि़यों को परमिट जारी किए जा रहे हैं, लेकिन वहां अभी तक प्रशासन महज 300 गाडि़यों के लिए ही पार्किंग की व्यवस्था कर पाया है। ऐसे में रोहतांग में सैलानियों के जमघट के चलते जाम की समस्या भी आ रही है। उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बाद रोहतांग में सैलानी अब खाने-पीने की वस्तुओं को भी नहीं ले जा सकते। सैलानियों को सिर्फ पानी ले जाने की ही अनुमति दी गई है, लेकिन पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते सैलानियों को दिक्कतें पेश आ सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन रोहतांग में सिर्फ 600 गाडि़यों के ही पार्क होने की व्यवस्था कर पाएगा। ऐसे में रोहतांग जाने के लिए अब प्रशासन ने सैलानियों के लिए भी एक समयसारिणी तय की हुई है, ताकि रोहतांग में एक दम से सैलानियों का जमघट न लगे। पर्यटन विभाग के अनुसार रोहतांग में 30 सीटों वाले शौचालय भी पहुंचा दिए गए हैं तथा यहां पर सुलभ शौचालय का संचालन कर रही कंपनी ने कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है, वहीं प्रशासन खुद सफाई व्यवस्था देख रहा है। उधर, जिला पर्यटन अधिकारी रतन गौत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतांग में फिलहाल 300 गाडि़यों को ही पार्क करने की व्यवस्था हो गई है, लेकिन 600 गाडि़यों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App