पर्यटकों को पार्किंग नहीं

By: May 18th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल  —  चंडीगढ़-मनाली उच्च मार्ग पर विकसित पतलीकूहल कस्बे में पार्किंग सुविधा न होने से आए दिन पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को पार्किंग समस्या से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय से चली आ रही पार्किंग की मांग को लेकर लोगों में भारी रोष है। एनएच-21 से सटे इस मार्केट में लोगों को सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा करना पड़ता है । कई बार तो स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों का ट्रैफिक पुलिस को चालान कर वहां से वाहनों को कहीं ओर ले जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से कस्बे में वाहनों की तादाद बढ़ रही है, उसकी अपेक्षा पार्किंग स्थल न होने के कारण कस्बे में जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। लोगों का कहना है कि यदि विस चुनाव से पहले इस कस्बे व क्षेत्र की मांगों को धरातल पर नहीं उतारा गया तो इसका खामियाजा सियासी पार्टियों को चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उधर, ग्राम पंचायत हलाण-द्वितीय के प्रधान विजय ठाकुर का कहना है पतलीकूहल में पार्किंग की व्यवस्था के संदर्भ में अभी तक किसी भी संगठन, यूनियन द्वारा कोई भी प्रस्ताव पंचायत के समक्ष नहीं लाया गया है। पतलीकूहल में बस टर्मिनल को लेकर परिवहन मंत्री ने दो वर्ष पहले 50 लाख देने की बात की थी, लेकिन जिस भूमि को चयनित किया गया, अभी तक वह भूमि वन विभाग के क्षेत्राधिकार में हैं, जिसकी पथ परिवहन निगम को स्थान्नातंरण की बात फाइलों में दब कर ही रह गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App