पहले कम्प्यूटर, फिर मैदान में परीक्षा

By: May 13th, 2017 12:02 am

सेना मुख्यालय ने भर्ती के लिए बदले नियम, अब आधार कार्ड भी जरूरी

मंडी— अब सेना भर्ती में फर्जीबाड़ा व दलालों को रोकने के लिए सेना मुख्यालय ने भर्ती के नियमों में नए फेरबदल कर किया है। अब सेना में भर्ती होने के लिए अब युवाओं को आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। वहीं, अब युवाओं को सेना भर्ती होने से पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सफल होने के उपरांत ही शारीरिक व मेडिकल परीक्षा ली जाएगी। प्रार्थी सेना में भर्ती के लए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेना वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर करवा सकते हैं, जिसके लिए अब आधार कार्ड आवश्यक हो गया है। इस प्रक्रिया से भर्ती में होने वाले फर्जीबाड़े को रोकने में सहायता मिलेगी। सेना भर्ती की समस्त औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत युवाओं की कम्प्यूटर पर लिखित परीक्षा अलग-अलग तारीखों पर संख्या के अनुसार होगी। इसके लिए मुख्यालय द्वारा युवाओं को कॉल लैटर जारी किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के द्वारा भर्ती के दौरान उमड़ने वाली भीड़ से छुटकारा मिलेगा।  यह पायलट प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष भर्ती के दौरान शुरू किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिलों के लिए सेना की भर्ती फरवरी-2018 में होगी। हालांकि भर्ती कार्यालय द्वारा अभी भर्ती के स्थान निर्धारित नहीं किया गया। स्थान निर्धारित के उपरांत जल्द ही भर्ती से संबंधित सूचना जारी की जाएगी। इस बारे में सेना भर्ती कार्यालय मंडी भर्ती निदेशक  कर्नल सोम राज गुलिया ने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया में फर्जीबाड़ा व दलालों को रोकने के लिए कुछ फेरबदल किया गया है। इसमें जहां रजिस्टे्रशन करने के दौरान अपना आधार कार्ड लिंक जरूरी है। वहीं, भर्ती प्रक्रिया से लेकर सिलेक्शन एवं चयन के बाद रेजिमेंटल सेंटर में भेजने तक आधार कार्ड पर आधारित बायोमीट्रिक तरीके से पहचान की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App