पहले किडनैप, फिर कार से फेंकी!

By: May 16th, 2017 12:20 am

पांवटा में नाबालिग के दो युवकों पर आरोप, हिरासत में लिए

newsपांवटा साहिब— शहर की निहालगढ़ पंचायत से एक नाबालिग के कथित अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि बाद में आरोपी युवक बलदेव व सुनील निवासी नारीवाला पीडि़ता के पहचान के ही निकले, लेकिन लड़की नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात को दो युवक जाइलो गाड़ी में आए और निहालगढ़ में घर के बाहर खड़ी युवती को गाड़ी में जबरन पकड़कर ले गए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने देखा और मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया। इसके बाद कार में मौजूद युवकों ने पकड़े जाने के डर से लड़की को चलती कार से बाहर फेंक दिया, जिससे उसे चोटें आईं। रात को ही उसके अभिभावक लड़की को लेकर थाना पांवटा साहिब पहुंचे, जहां युवती का बयान लेकर प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। उसके बाद युवक गाड़ी छोड़कर पास के जंगल में भाग गए, लेकिन पुलिस ने रात को ही दोनों को पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही डीएसपी पांवटा और एसएचओ भी टीम के साथ मौकेपर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया गया। सोमवार को एसपी सिरमौर सौम्या साम्बशिवन भी पांवटा पहुंची और मामले के बारे में जानकारी ली। हालांकि रात को जिस प्रकार यह मामला सनसनीखेज अपहरण का सामने आया था, सुबह होते-होते मामले में नया मोड़ भी आ गया, जिसमें लड़की की युवकों से जान-पहचान और मोबाइल पर बातचीत की बातें सामने आईं। इस बारे में डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपहरण की शिकायत से पहले भी रात को लड़की की युवकों से बातचीत हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।

फोन पर होती रहीं बातें

रविवार रात करीब दस बजे निहालगढ़ गांव की एक लड़की के कथित अपहरण की कोशिश के मामले में सोमवार सुबह तक नया मोड़ सामने आ गया है। पुलिस ने अपहरण की कोशिश के दोनों आरोपियों को गाड़ी समेत पकड़ने के बाद इसका खुलासा किया है। लड़की की युवक से मोबाइल पर लंबी बातचीत होती थी। नारीवाला गांव के दोनों युवकों बलदेव व सुनील ने पुलिस को मोबाइल भी दिखाए, जिसमें एक युवक के साथ लड़की की रात को भी बातें हुई थी। हालांकि रात को ही पुलिस ने लड़की की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि युवती से बातचीत थी, लेकिन उस वक्त ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, इसलिए वह युवती को छोड़कर भाग गए। पुलिस दोनों युवक से पूछताछ कर रही है। दोनों के मोबाइल की डिटेल में भी बातचीत की पुष्टि हुई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App