पहाड़ से गिरने पर स्विस पर्वतारोही की जान गई

By: May 1st, 2017 12:03 am

newsकाठमांडू –  विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की तैयारियों के दौरान नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में एक अनुभवी स्विस पर्वतारोही उएली स्टेक की रविवार को पहाड़ से गिरकर मौत हो गई। स्टेक के अभियान का संचालन करने वाली कंपनी ‘सेवेन समिट््स ट्रेक्स’ के मिंगमा शेरपा ने बताया किपर्वतारोही की एवरेस्ट क्षेत्र के कम उंचाई वाले छोटे शिखर माउंट नुप्त्से से फिसलने से मौत हो गई। स्टेक वेस्ट रिज मार्ग के जरिए एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी में थे। वह मई में विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी लाओत्से  तक चढ़ाई करने वाले थे, जिसकी उंचाई 8516 मीटर (समुद्र तल से 27940 फुट ऊपर) है। शेरपा ने बताया कि उनका शव बरामद कर लिया गया और उसे काठमांडू में लाया जा रहा है। अन्य विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके। नेपाल के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी कमल प्रसाद पराजुली ने स्टेक के मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि नुप्त्से की चढ़ाई के दौरान गिरने से उनकी मौत हो गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App