पांगी में सरकारी सीमेंट पकड़ा

By: May 20th, 2017 7:26 pm

newsपांगी – उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में एक निजी होटल में छापामारी के दौरान 435 सरकारी सीमेंट की बोरियां और आठ सरकारी सोलर लाइट बरामद की हैं। इस दौरान होटल परिसर से पुलिस ने 49 पेटी बीयर भी पकड़ी है। पुलिस ने सरकारी सीमेंट व सोलर लाइट सहित बीयर की खेप को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किलाड़ के एक निजी होटल में सरकारी सीमेंट व सोलर लाइट के अलावा बीयर की खेप छिपाकर रखी गई है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए अदालत से होटल में सर्च का वारंट हासिल किया। शनिवार को एसडीएम पांगी डा. सुरेंद्र ठाकुर, बीडीओ अभिनीत कात्यान व एसएचओ कमलेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने होटल में दबिश दी। होटल के निरीक्षण दौरान पुलिस ने होटल से 435 बोरियां सरकारी सीमेंट, आठ सोलर लाइट और 49 पेटी बीयर बरामद करने में सफलता पाई। पूछताछ में होटल संचालक सामान का कोई वैध परमिट या दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाया। पांगी थाना में  धारा 409 और हिमाचल आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए हैं। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरकारी सीमेंट व लाइटों को सील कर बीयर की अवैध खेप को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पांगी थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App